loader image
Sat. Mar 29th, 2025

उत्तराखण्ड कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया । नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को उन्हें दिल्ली में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसमें उनकी मौत हो गई है। दिल्ली के उत्तराखण्ड सदन में हुई उनकी मृत्यु, । नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की उम्र 80 साल की थी, । इन्दिरा ह्रदयेश उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थी, । हल्द्वानी निवासी डॉ. इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने गई थी। इन्दिरा ह्रदयेश को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। उत्तराखंड सदन में आज अचनाक उनकी तबीयत खराब हो गई। बताया जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से ठीक हुई थी और उनकी हार्ट संबंधी इलाज भी हुआ था। कल वह दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में मौजूद रहीं। 11 जून को ही उन्होंने कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर महंगाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन में भाग लिया था।