श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से धूमधाम से कराया विवाह संपन्न
देहरादून।
जब 21 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर निकले तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। मौका था श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराये जाने वाले 21 निर्धन कन्याओं के विवाह अवसर का। इस दौरान एक जैसे जोड़े में सजी दुल्हनें बेहद ही खूबसूरत लग रही थी तो वहीं उनके परिवारजन भी बेहद भावुक हो रहे थे।
श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से पथरीबाग चौक के समीप स्थित ब्लेसिंग फार्म में विवाह की रस्में कराई गई। शनिवार को मेहंदी और लेडीज संगीत के बाद रविवार को सुबह 10 बजे शिवाजी धर्मशाला से बारात निकली। जो कि 12 बजे ब्लेसिंग फार्म पहुंची। यहां समिति के पदाधिकारियों की ओर से बारात का जोरदार स्वागत किया गया। बारातियों की पूरी खातिरदारी की गई। वहीं दुल्हनों को भी एक जैसे जोड़े में सजाया गया था। सुबह 7 बजे से उनका मेकअप शुरू हो गया था। समिति के संस्थापक-अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि जिन कन्याओं के परिवार में कोई नही था, उनका कन्यादान भी समिति ने किया। इससे पहले शशि रतूड़ी और उनकी टीम ने मांगल गीत गाए। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता, श्रवण वर्मा, कुलभूषण अग्रवाल, सौरभ गुप्ता,रवि सूद,दीपक सिंघल,दिनेश चंद्र गोयल,अश्विनी अग्रवाल, ममता गर्ग,किरण गुप्ता,अनु छेत्री,कविता खंडेलवाल, कविता अग्रवाल,शिखा चौधरी,रश्मि अरोड़ा, भाजपा नेता सचिन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा इंटक संग्राम सिंह पुंडीर, विनीत सिंह ने विशेष सहयोग किया।