loader image
Sat. Mar 29th, 2025


शरारती तत्वों के भ्रामक प्रचार में न आएं विक्रेता

जिला पूर्ति कार्यालय में दिनांक 2 जुलाई 2022 को कुछ विक्रेताओं और उनके साथ आए असामाजिक तत्व द्वारा स्थित अप्रिय घटना के क्रम में डीएसओ विपिन कुमार और प्रभारी दुकान अनुभाग देहरादून विभूति जुयाल ने अवगत कराया कि कल मात्र 15 विक्रेताओं द्वारा ही अपने लैपटॉप बिना पूर्व सूचना एवं लिखित दस्तावेज के कार्यालय में जमा कराए गए जिनमें कतिपय लैपटॉप कार्यालय में मरम्मत हेतु दिए गए है l

आज जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में विधिवत रूप से खुली रहेगी ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज कार्य नहीं हो पाया शहरी क्षेत्र में पहली पाली में कुल 400 दुकानों में 2852 बायोमेट्रिक और शेष ऑनलाइन वितरण सुचारू रूप से किया गया l

जनपद में सामान्य रूप से वितरण हो रहा शाम को भी दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुलेगी और उपभोक्ताओं में वितरण कराया जाएगा l विक्रेताओं से अपील की गई कि वे कुछ शरारती तत्वों के भ्रामक प्रचार में न आए और पूर्व की भांति नियमानुसार अपना कार्य सुचारू से संपादित करते रहे l