देहरादून।
राज्य आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाली राज्य आंदोलनकारी,पूर्व प्रधान नालापानी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रही बीना बहुगुणा अब इस दुनिया मे नही रही। वे अपने पीछे आंदोलन से जुड़ी कई सारी यादें छोड़ गई है।
पता चला है कि कुछ दिन पहले वे डेंगू से पीड़ित थी उनका इलाज इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था। उनके पति एवं उत्तरांचल युनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के प्रधानाचार्य राजेश बहुगुणा का कहना है कि उनकी पत्नी बीना बहुगुणा को वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ गयी थी उनका मल्टी ऑर्गन फेल होने के कारण उनकी हालत ज्यादा बिगड़ती गयी । बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्व.बीना बहुगुणा के निधन से राज्य ने आंदोलन की एक सशक्त नेत्री को खो दिया है। आज उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही आंदिलनकरियों व उनके मिलने जुलने वालो में शोक की लहर छा गयी। आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ,महासचिव राम लाल खण्डूरी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने शोक जताते हुए स्व.बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।