loader image
Tue. Nov 19th, 2024

आज दिनांक 10/11/22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में जवानों का मासिक सम्मेलन लेते हुए एक-एक कर जब उनकी समस्या पूछी तो किसी के द्वारा अपनी कोई समस्या न बताने पर महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों से अगली बार उन्हीं कर्मगणों को अपने साथ सम्मेलन में लाने हेतु कहा गया जिनकी कोई व्यक्तिगत अथवा सामूहिक समस्या हो।

बैठक में मौजूद अधिकारियों द्वारा शाखा कार्यालयों में कर्मचारियों की लगातार घटती ‘संख्या व रुचि’ के बारे में अवगत कराए जाने पर महोदय द्वारा जल्दी ही समस्या के समाधान हेतु बताया गया।

जनपद में कर्मचारीगणों द्वारा समय से अपना टीए/डीए न भरने की शिकायत मिलने पर महोदय द्वारा उपस्थित सभी को अधिक से अधिक online सुविधा का लाभ उठाने हेतु कहा गया इस हेतु संबंधित को cctns के कर्मगण से भी सहायता लेने हेतु कहा गया।

महोदय द्वारा सम्मेलन में किसी कर्मoगण द्वारा कोई समस्या न बताए जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक थाने में एक welfare officer जबकि महिला कर्मगण की समस्या के निदान हेतु शहर एवं देहात क्षेत्र की महिला हेल्पलाइन ऑफिसर को redressal officer (रिड्रेसल ऑफिसर) नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया ताकि समस्या के विधिवत निस्तारण हेतु संबंधित से पत्रकार आदि किया जा सके।

महोदय द्वारा कहा- “एक पूरे system को develop किया जाएगा ताकि समस्या को सुना एवं समय से निस्तारित किया जा सके”

महोदय द्वारा थाना स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारीगणों से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा रखते हुए पीड़ितों की समस्या को सुने जाने, उनसे अनावश्यक बहस न करने व temper loose न करते हुए firm लेकिन polite रहकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

फ़िलहाल मे