UTTARAKHAND POLICE APP के फीचर गौराशक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच, मुख्यालय स्तर से समन्वय कर “हरिद्वार पुलिस” ने महिला संबंधी प्रकरण में तत्काल मदद के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर अलग-अलग सी.यू.जी नम्बर लांच किए हैं।
मुख्यालय स्तर से जारी हुए इन सीयूजी (CUG) नम्बरों का उपयोग कर प्रत्येक महिला, आपातकालीन परिस्थितियों में अपने स्थानीय थाने से सुलभ सहायता प्राप्त कर सकती है।