प्रेस नोट संख्या -1232
मीड़िया सेल हरिद्वार
दिनांक 05-03-2023
*एक तमंचा जिन्दा कारतूस बरामद*
*वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें की गयी गठित*
*गुंड़ागर्दी किसी भी दशा में बरदाश्त नहीं की जायेगी एसएसपी हरिद्वार*
*कोतवाली गंगनहर*
दिनांक -03/03/2023 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत बाजार कुंदन हलवाई वाली गली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर करने की सनसनीखेज की सूचना पर कोतवाली गंगनहर पर
तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। भीड़ भाड़ भरे बाजार में शाम ढलते हुई इस सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी अजय सिंह के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जगह -जगह पर सीसीटीवी फुटेज एंव अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर फायर झोकने वालों की पुलिस टीम द्वारा पहचान कर अलग अलग जगह / घरो में दबिश देकर अभियुक्तों की पहचान कर दिनांक-04/03/2023 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों (1) राशिद पुत्र सुल्तान निवासी पुहाना कोतवाली भगवानपुर (2)-नदीम पुत्र समीम निवासी पुहाना थाना कोतवाली भगवानपुर को रामनगर कचहरी गेट के पास कोतवाली गंगनहर से दबोचा गया (3)-सौरभ पुत्र राजपाल निवासी इकबालपुर थाना झबरेडा को पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर से दबोचा गया ।
पुरानी रंजिश के चलते वादी अय्यूब के पुत्र पर हमला करने वाले उक्त गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के अतिरिक्त 05 वांछितों की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
(1)-राशिद पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम पुहाना कोतवाली भगवानपुर जनपद हरिद्वार
(2)-नदीम पुत्र समीम निवासी उपरोक्त
(3)-सौरव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम इकबालपुर थाना झबरेड़ा
*वांछित अभियुक्त*
घटना में पांच अभियुक्त वांछित हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी हैं प्रयास जारी है।
*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
*बरामद माल*
(1)-एक तमंचा 315 बोर
(2)-एक राउंड जिंदा
*पुलिस टीम*
(1) प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल
(2)वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत खनेडा
(3)-उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
(4)उप निरीक्षक सुभाष चंद्र
(5)उप निरीक्षक प्रदीप तोमर
(6)कां0 सुरेश तोमर
(7) कां0 विनोद सिंह बर्तवाल
(8) कां0 त्रिभुवन