हरिद्वार
दिनांक 10 -04-23
आज दिनांक 10.04.2023 को आगामी चारधाम यात्रा सीजन-2023 के संदर्भ में हाईवे मार्ग पर स्थित होटल मालिक ऑटो/ विक्रम यूनियन के मालिक/चालक , बस यूनियन के मालिक/चालकों की एक गोष्टी यातायात पुलिस लाइन कमल दास कुटिया, जनपद हरिद्वार में क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार श्रीमती जूही मनराल द्वारा ली गई। जिसमें आगामी चारधाम यात्रा से संबंधित जानकारी साझा की गई व यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श किया गया साथ ही अवगत कराया कि सभी लोगों की आपसी योगदान एवं समन्वय से चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराएंगे यात्री हरिद्वार शहर में आगमन एवं प्रस्थान एवं हरिद्वार भ्रमण में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो
उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक यातायात हरिद्वार श्री विकास पुंडीर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार श्रीमती भावना कैंथोला एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।