

*थाना पिरान कलियर*
आज दिनांक 20.05.2023 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दरगाह प्रबंधन, प्रशासनिक टीम सिंचाई विभाग व नगर पंचायत टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें दोनों नहरो के बीच रहमतपुर रोड रास्ते पर करीब 25 दुकानों व अस्थाई खोको व रेडी ठेली को हटाया गया।
उक्त दुकानों द्वारा सिंचाई विभाग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे अवैध अतिक्रमण (रेडी, खोके, ठेली, अस्थाई दुकान) को हटाते हुए इस दौरान 01 व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के तहत ₹200 व 8 व्यक्तियों के खिलाफ 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में कार्रवाई कर ₹2000 रुपए निर्धारित जुर्माना वसूला गया। अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया। अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित करने की कार्यवाही लगातार जारी है। करीब 40 लोगों को मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई।