loader image
Sat. Mar 29th, 2025


प्रेस नोट संख्या- 2380
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक- 21.06.2023

*हत्या के प्रयास में आरोपित फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा*

*कोतवाली मंगलोर*

१६ दिसम्बर २०२२ को कोतवाली मंगलौर में जमशेद पुत्र अकबर ग्राम नसीरपुर उर्फ घोसीपुरा मंगलोर द्वारा धारा १४७, १४८, १४९, ४५२,३०७,५०६ भादवी में दर्ज अभियोग में पूर्व मे अभियुक्त कमरुल हसन एवं अनवर निवासी घोसीपुरा की गिरफ्तारी हो चुकी थी किन्तु शेष अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे।

आज दिनांक २१.०६.२०२३ को पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त हाकम पुत्र फैयाज निवासी घोसीपुरा मंगलौर को ग्राम सुभाहेड़ी से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*अभियुक्त का विवरण-*
हाकम पुत्र फैयाज निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना कोतवाली मंगलोर

*पुलिस टीम*
01. उ०नि० हाकम सिंह
02. हे0का0 रियाज अली
03. का0 अर्जुन सिंह
04. का0 सोहन मेहरा