loader image
Sat. Apr 5th, 2025

एक तरफ जहां वर्तमान में कोरोना की दूसरी घातक लहर में हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार की आम जनता को इससे बचाव हेतु रात-दिन एक कर सडकों में उतरकर कार्य किया जा रहा है , वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से बचाव हेतु हरिद्वार पुलिस की सुरक्षा करना चाहते हैं।

जिस से पुलिस जनता की सुरक्षा के साथ साथ खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रख सके।

2014 के पासआउट मैकेनिकल इंजीनियर श्री अजय कुमार चौहान,जिनकी हरिद्वार में अपनी खुद की इंडस्ट्री है, द्वारा आज हरिद्वार पुलिस को अपनी इंडस्ट्री में तैयार 500 फेस शील्ड प्रदान किये गए एवं बताया कि आवश्यकतानुसार भविष्य मे भी हरिद्वार पुलिस को फेसशील्ड दिए जाएंगे।

अजय द्वारा बताया गया कि उच्च गुणवत्तायुक्त ये फेसशील्ड हमारे द्वारा चेन्नई, पुणे, दिल्ली, उत्तराखण्ड में सिर्फ डाक्टर्स को ही सप्लाई होती है परन्तु वर्तमान हालातों में दिन रात सड़कों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस पर संक्रमण के सबसे अधिक खतरे को देखते हुए हमने एसएसपी महोदय से संपर्क किया व अनुमति मिलने पर आज पुलिस कार्यालय में ये फेसशील्ड सीओ सदर डाॅ0 पूर्णिमा गर्ग को सौंप दी।