रायपुर विधायक श्रीउमेश शर्मा काऊ ने मनाया नर्स दिवस।
महामारी से लड़ने में नर्सें सबसे आगे हैं। चिकित्सको और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह, नर्स लगातार कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही हैं। नर्स अक्सर संकट की स्थिति में भी अपना कार्य पूर्ण करती है। वह हमेशा दूसरों की देखभाल करने में अतुलनीय योगदान देती है । आज रायपुर कोविड सेंटर में इन योद्धाओं के साथ सभी ने मनाया नर्से दिवस ।कोविड सेंटर रायपुर का सारा नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सको, रायपुर थाना पुलिस और प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के साथ बनाया गया नर्स दिवस ।
रायपुर विधायक श्रीउमेश शर्मा काऊ ने कहा इन बच्चो के बुलन्द हौसले देखकर मेरा भी मनोबल बढ़ता है । मेरा आशीर्वाद और सहयोग हमेशा इनके साथ रहेगा ।