loader image
Tue. Nov 19th, 2024

आज दिनांक 09 मार्च 2022 को प्रातः 11ः10 बजे महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी द्वारा निम्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया:-
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कौलागढ़, सहसपुर: विद्यालय के अनुश्रवण के समय विद्यालय में गृह परीक्षायें चल रही थीं। विद्यालय मंे कुल पंजीकृत 151 बच्चों में से अनुश्रवण की तिथि को 117 बच्चे उपस्थित थे। कक्षा 12 भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक कार्य कराया जा रहा था, जो कि प्रशंसनीय है। विद्यालय में 19 में से 17 अध्यापिकायें उपस्थित थीं एक अध्यापिका सी0सी0एल0 एवं एक अध्यापिका प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षक के रूप मंे नियुक्त हैं। लम्बी अवधि के बाद आज से विद्यालय में पी0एम0 पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन बनाया गया। मेन्यू में अरहर की दाल व चावल बनाया गया था। श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, बी0पी0 मैंदोली, स्टॉफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा के द्वारा स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया गया। भोजन स्वादिष्ट एवं पोष्टाहार से युक्त था। भोजन के पश्चात उपस्थित बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया गया, बच्चों के उत्तर संतोषजनक थे। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा मध्याह्न भोजन से सम्बन्धित निम्न निर्देश दिये गये
1. प्रतिदिन मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार तैयार किया जाये। प्रतिदिन भोजन मंे हरी सब्जियों का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाये।
2. विद्यालय में अनिवार्य रूप से किचन गार्डन बनाया जाये जहां ऑर्गेनिक सब्जियों का उत्पादन किया जा सके।
3. भोजन मंे उचित मात्रा में पोषक तत्व यथा कार्बोहाईडेªट, प्रोटीन, वसा एवं खनिज तत्वों का समावेश हो।
4. भोजन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। भोजन करने से पूर्व सभी बच्चों को साबुन से हाथ धोने की आदत अनिवार्य रूप से डाली जाये।
5. भोजनमाता स्वच्छ बर्तन में भोजन पकाये और अनिवार्यतः अपने हाथों को भी साबुन से धोयंे।
6. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा भोजन के पश्चात भी बच्चों के हाथ धुलवाये जाने की उचित व्यवस्था हो।
7. बच्चों को परस्पर सौहार्द, समन्वयन के साथ भोजन करवाया जाये, जिससे बच्चों के बीच सौहार्दपूर्ण, उत्साहजनक माहौल बना रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय में प्रवक्ता, गणित के पद पर नियुक्ति के लिये अनुरोध किया गया। महानिदेशक द्वारा अगले सत्र में इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
विद्यालय का नवनिर्मित भवन तैयार स्थिति में है। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को निर्देश दिया गया कि तत्काल माह मार्च में कार्य पूर्ण कर भवन को हस्तगित करना सुनिश्चित करें।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासी विद्यालय बनियावाला, सहसपुर: विद्यालय से बाहर रह गयी एवं ड्रॉपआउट बालिकाआंे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण के अन्तर्गत नवीन निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला, जनपद-देहरादून का अनुश्रवण किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा निर्माण इकाई आर0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया गया कि छात्रावास परिसर के अन्तर्गत विद्युत अर्थिंग हेतु पर्याप्त प्रबन्ध कर लिये जायें जिससे आकाशीय बिजली चमकने की स्थिति में छात्रावास परिसर को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुॅच पाय। भवन में लगाये गये दरवाजे एवं खिड़कियों का भली-भॉति परीक्षण कर उपयोगार्थ बनाया जाय। आड़े तिरछे दरवाजे तथा खिड़कियां जिनके खोलने एवं बन्द किये जाने में कठिनाई हो रही है तथा अपने वास्तविक आकार से भिन्न हो गये हैं, को ठीक कर भवन को हस्तान्तरित किये जाने से पूर्व प्रत्येक का परीक्षण कर लिया जाय। भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के दांयी ओर निर्मित बाउण्ड्रीवाल पर की गयी कोबरा वायर पर्याप्त नहीं है। सम्बन्धित दीवार पर वर्तमान मंे की गयी कोबरा वायर को और उंचा करते हुए डबल लेयर में कोबरा वायर की जाय, जिससे कि बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल पर निर्मित टैरेस पर भूतल की भांति लोहे की सुरक्षा दीवार निर्मित की जाय जिसकी ऊंचाई लगभग ढ़ायी मीटर रखी जाय। सम्बन्धित दीवार को पूर्व में निर्मित दीवार से इस प्रकार जोड़ा जाय जो कि सुरक्षा, सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित प्रतीत हो। भवन के छत पर निर्मित सुरक्षा दीवार पर भी कोबरा वायर लगायी जाय, जिससे कि बालिकाआंे को अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जनपद-देहरादून को निर्देशित किया गया कि आगामी गृह परीक्षाओं की अवधि में सम्बन्धित भवन के चिन्हित लघु कार्य यथा-खिड़की दरवाजों की मरम्मत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जायें तथा गृह परीक्षा के उपरान्त भवन हस्तान्तरण सम्बन्धी प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए शीघ्रताशीघ्र सेफ्टी सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ करते हुए भवन उपयोग में लाया जाय। छात्रावास के भवन तथा रा0उ0मा0वि0 बनियावाला के मध्य सम्पूर्ण भू-भाग/प्रांगण विद्यालयी शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध होना बताया गया है। अतः सम्बन्धित भू-भाग की चाहर दीवारी सुरक्षा एवं बाह्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने के दृष्टिगत सम्पूर्ण भू-भाग की चाहर दीवारी का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जिस हेतु चाहर दीवारी निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव सम्बन्धित विद्यालय की एस0एम0सी0 के माध्यम से तैयार कर तत्सम्बन्धी आगणन आगामी वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाय। अनुश्रवण के समय उप राज्य परियोजना निदेशक पल्लवी नैन, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के स्टॉफ ऑफिसर बी0पी0 मैन्दोली, राज्य समन्वयक अन्जुम फातिमा, अपर जिला परियोजना अधिकारी (प्रारम्भिक) देहरादून सुदर्शन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून तेजपाल सिंह, अपर सहायक अभियन्ता (सिविल) ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून विकास अन्थवाल आदि उपस्थित थे।

फ़िलहाल मे