loader image
Tue. Dec 3rd, 2024

वहीं जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि इस पहली बार होने वाली चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,मेघालय,आसाम रेजिमेंट,हरियाणा सहित सिक्किम के पायलेट हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलेट मनीष मखोलिया द्वारा हवा में 53 किलोमीटर की दूरी तय की गई। बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर सभी में बेहद उत्साह है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ये बेहद ही रोमांचक भरे क्षण होंगे।

फ़िलहाल मे