होटल ब्लेसिंग बैल्स देहरादून।
Rhythm Fine Arts की तरफ से सिनोरा सीजन 3 ka coffee with सिनोरा event 7th of May.
रागिनी गुप्ता डायरेक्टर रिदम फाइन आर्ट्स ने कहा,
वैसे कहने को तो यह एक pageant show है लेकिन इस शो को डिफरेंट बनाता है इस शो में होने वाली एक्टिविटीज । यहां पर इवेंट को बड़ी शानदार तरीके से किया जाता है ।
प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को ग्रूम किया जाता है, मतलब की उनके अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने और अपने लिए कुछ करें । अपनी फैमिली के साथ साथ अपने लिए भी कुछ सोचे अपना आत्मविश्वास जगाएं और मंच के ऊपर अपने आत्मविश्वास के साथ अपने आपको प्रस्तुत करें signora ka main motive यही है कि वह आत्मविश्वास के साथ जिए और सबसे बड़ी बात यहां पर बॉडी shaming नहीं होती है ,यहां पर कोई भी साइज की महिलाएं पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
किसी भी साइज के लिए कोई भी पाबंदी नहीं है बस यहां पर पार्टिसिपेट करने की देरी होती है बाकी उनके अंदर क्या खूबियां हैं यह उन्हें सिनोरा की पूरी टीम इवेंट के फाइनल होने तक एहसास करवा देती है । कि वह अपनी लाइफ की हर वह काम कर सकती है जो करना चाहती है । Upcoming event by Signora : Talent Round । मिस रागिनी गुप्ता के अनुसार और यहां पर कंटेस्टेंट कोई नहीं होता है यहां पर बस फैमिली है।